HimachalPradesh

सिरमौर के चूड़धार में बर्फबारी

नाहन, 20 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । लम्बे समय से बारिश और बर्फबारी का इंतजार कर रहे किसान और बागवानों के लिए आखिरकार मौसम ने मेहरबानी दिखाई है। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार में बुधवार रात से बर्फबारी का सिलसिला जारी है। इसके अलावा, नौहराधार और हरिपुरधार में भी हल्की बर्फबारी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार रात तक तेज बर्फबारी और बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

बुधवार रात से जहां मैदानी इलाकों में हल्की बारिश हुई वहीं गुरुवार सुबह करीब 5 बजे के बाद नौहराधार, जौ का बाग, चाबधार जैसे स्थानों पर हल्की बर्फबारी देखने को मिली। बर्फबारी के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं मैदानी इलाकों जैसे नाहन और पोंटा साहिब में भी हल्की वर्षा हुई है और शीत लहर जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top