Uttrakhand

औली मे फिर हुई बर्फबारी, निचले इलाकों में लौटी ठंड

औली

औली/ज्योतिर्मठ, 15मार्च (Udaipur Kiran) । उच्च हिमालयी बुग्यालों व पर्वत श्रृंखलाओं ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है, श्री बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब-लोकपाल सहित नीती माणा दर्रो मे ताजे हिमपात के बाद निचले इलाकों मे भी कड़ाके की ठंड लौट आई है।

विश्व विख्यात हिम क्रीड़ा केन्द्र औली मे बर्फबारी तो हुई पर जल्द पिघलने वाली इस बर्फ ने विगत महीनों से औली स्कीइंग स्लोप पर जमी बर्फ को भी पिघला दिया है, बारिश व जल्द पिघलने वाली बर्फ के कारण स्कीइंग स्लोप के हालात भी ठीक नहीं दिख रहे।

गौरतलब है कि औली मे रविवार 16 मार्च से 19 मार्च तक नेशनल स्कीइंग प्रतियोगिता का आयोजन होना है, अब रोप वे के दस नंबर टावर के आसपास स्कीइंग के मानकों के अनुरूप बर्फ का होना भी नितांत आवश्यक है। हालांकि मौसम विभाग ने भी अगले 48 घंटों के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए ऊंचाई वाले क्षेत्रों मे बर्फबारी की चेतावनी दी है, यदि देर रात्रि तक पुनः बर्फबारी हुई तो नेशनल स्कीइंग प्रतियोगिता के लिए बेहतर साबित होगा।

(Udaipur Kiran) / प्रकाश कपरुवाण

Most Popular

To Top