HimachalPradesh

हिमाचल में छह दिन तक बर्फबारी के आसार, शीतलहर होगी तेज़

शिमला में मौसम

शिमला, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश में सर्दी से अभी निजात नहीं मिलेगी। अगले छह दिन मौसम के कड़े तेवर देखने को मिलेंगे। मौसम विभाग के अनुसार 15 से 20 जनवरी तक राज्य के पहाड़ी इलाकों में बर्फ़बारी होने का अनुमान है। ख़ासतौर पर 16 और 19 जनवरी को राज्य के मध्यम और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। वहीं निचले पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा 15, 17, 18 और 20 जनवरी को भी मध्यम और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश या बर्फबारी देखने को मिल सकती है।

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है। इसके बाद अगले 3-4 दिनों तक अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस की भारी गिरावट दर्ज होने की संभावना है। इस दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। इससे दिन व रात में शीतलहर तेज़ होगी।

मैदानी इलाकों में घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट

मौसम विभाग ने 15 जनवरी की सुबह के दौरान निचले पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान विजिबिलिटी बेहद कम हो सकती है और इससे यातायात और सामान्य जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

विभाग ने निचले पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में अगले 24 घण्टे शीत लहर चलने की भी आशंका जताई है। मौसम विभाग ने ठंड के प्रकोप को देखते हुए लोगों विशेष रूप से बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

चार जगह पारा शून्य से नीचे दर्ज

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को चार जगह न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया। इनमें ताबो में -12.7 डिग्री, केलंग में -10.3 डिग्री, कुकुमसेरी में -10.2 डिग्री और कल्पा में -1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है। इसके अलावा शिमला में 4.4 डिग्री, सुंदरनगर में 2 डिग्री, भुंतर में 0.1 डिग्री, धर्मशाला में 5, ऊना में 2.2 डिग्री, पालमपुर में 2.5 डिग्री व मनाली में 1.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top