
रामगढ़, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । रामगढ़ शहर में महिला के गले से सोने का चेन छीनकर उचक्के फरार हो गए। जानकारी के अनुसार बुधवार को छोटकी मुर्राम पतरातू बस्ती निवासी रेणुका सोनार पति रंजीत कुमार प्रसाद अपनी स्कूटी से डेली मार्केट खरीदारी करने के लिए गई थी।
वह खरीदारी कर वापस अपने घर जाने के क्रम में बिजुलिया स्थित दुर्गा मंडप के आगे जैसे ही महिला ने अपनी स्कूटी को धीरे कर अपने घर की ओर जाने लगी तभी पीछे से बाइक सवार दो युवकों ने उनके गले में झपटा मारकर सोने का चेन छीन कर तेज रफ्तार से पटेल चौक की ओर फरार हो गए। महिला जब तक समझ पाती तब तक उचक्के वहां से फरार हो चुके थे। घटना के बाद पीड़ित महिला रामगढ़ थाना पहुंचकर मामले की जानकारी दी। इधर, घटना की सूचना पाकर पुलिस छापेमारी तेज कर दी।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
