
फरीदाबाद, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद की सैनिक कॉलोनी में शुक्रवार रात एक के बाद एक दो घरों में कोबरा सांप घुसने से हडक़ंप मच गया। करीब ढाई घंटे तक लोग अपने घरों से बाहर रहे। बाद में एक सांप पकडऩे वाले स्नेक मैन की मदद से सांप को पकड़ा गया। जानकारी अनुसार, सैनिक कॉलोनी के जे-ब्लॉक स्थित हाउस नंबर 2839 की निवासी प्रिया चोपड़ा ने अपने घर के ग्राउंड फ्लोर में चार फुट लंबे कोबरा को देखा। सांप को देखते ही मची अफरा-तफरी में पूरी कॉलोनी के लोग सडक़ पर आ गए।प्रिया चोपड़ा ने बताया कि सांप पहले उनके घर में पानी की मोटर के पीछे छिपने की कोशिश कर रहा था। सांप फिर पड़ोसी के घर नंबर 2840 में चला गया। उन्होंने तत्काल वन विभाग को सूचना देने का प्रयास किया, लेकिन फोन न लगने के कारण कोई मदद नहीं मिल सकी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोगों ने एक निजी सांप रेस्क्यू एक्सपर्ट को बुलाया, जिन्होंने एक घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन में सांप को सुरक्षित पकड़ लिया। विशेषज्ञ ने बताया कि पकड़े गए जहरीले कोबरा को अरावली की पहाडिय़ों में छोड़ दिया जाएगा। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से कॉलोनी के आस-पास के जंगल और झाडिय़ों की सफाई कराने की मांग की है। प्रिया चोपड़ा ने बताया कि इससे पहले भी कॉलोनी में अजगर और अन्य जहरीले जीव देखे जा चुके हैं, जो आस-पास के जंगल से आते हैं। उन्होंने कहा कि समय रहते सांप दिख जाने से बड़ी दुर्घटना टल गई।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
