
जलपाईगुड़ी, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के सोनाली बालिका हाई स्कूल से सांप निकलने से शिक्षकों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद स्कूल की तरफ से स्वयंसेवी संगठन को सूचना दी गई। सूचना पर स्वयंसेवी संगठन के सदस्य मौके पर पहुंचे और सांप का बरामद कर ले गए।
बताया जा रहा कि जलपाईगुड़ी सोनाली बालिका उच्च विद्यालय के कार्यालय कक्ष में सरकारी ऑडिट चल रहा था। अचानक स्कूल के एक कर्मचारी को कार्यालय कक्ष में एक विशाल सांप घूमता हुआ दिखाई दिया। जिसे देख स्कूल के शिक्षक से लेकर ऑडिट कर्मी तक घबराकर स्कूल से बाहर निकल गए।
बाद में जानवरों से जुड़े एक स्वयंसेवी संगठन को सूचना दी गयी। जिसके बाद स्कूल के कमरे की तलाशी ली और अलमारी से सांप को बरामद किया। इस दौरान घंटों तक स्कूल में दहशत का माहौल बना रहा।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
