ग्वालियर, 03 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुरार जिला अस्पताल के प्रसूति गृह में शनिवार को सांप निकलने से हडकम्प मच गया। जिस जगह सांप निकला, उस जगह महिलाएं बैठी हुई थी। हालांकि वन विभाग द्वारा सांप को पकड़ लिया गया।
प्रसूति गृह की ओपीडी के कमरा नम्बर छह में दोपहर को सांप दिखाई दिया। सांप की खबर सुनते ही अफरा-तफरी मच गई और कई महिला मरीज डर की वजह से ओपीडी से भाग निकली। वहीं प्रसूति गृह के स्टाफ ने सांप की सूचना वन विभाग को दी, जिस पर वन विभाग का कर्मचारी मौके पर पहुंचा और काफी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ लिया गया। इस दौरान ओपीडी में जुटी महिलाएं डर की वजह से वहां से चली गई। हालांकि गनीमत यह रही कि प्रसूति गृह में प्रसूता व नवजात भर्ती रहती है, लेकिन सांप वार्ड तक नहीं पहुंच पाया। उल्लेखनीय है कि प्रसूति गृह पीछे सफाई न होने की वजह से भारी गंदगी पड़ी हुई है। साथ ही बड़ी-बड़ी झाडिय़ां भी उग गई है। जिस कारण यहां सांप पनप रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा तोमर