Jammu & Kashmir

एसएमवीडीयू-टीबीआईसी प्रबंध समिति ने नीति और वित्त पोषण दिशा-निर्देशों को अंतिम रूप दिया

एसएमवीडीयू-टीबीआईसी प्रबंध समिति ने नीति और वित्त पोषण दिशा-निर्देशों को अंतिम रूप दिया

जम्मू, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) । श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय प्रौद्योगिकी व्यवसाय इनक्यूबेटर (एसएमवीडीयू-टीबीआईसी) की प्रबंध समिति ने हाल ही में अपने नीति दस्तावेज और वित्त पोषण दिशा-निर्देशों को अंतिम रूप देने के लिए बैठक की। बैठक में आंतरिक सदस्यों के साथ-साथ बाहरी विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष पादरी (एफआईटीटी आईआईटी दिल्ली) और अमित सिंह राठौर (आईआईएफ डीटीयू) ने भाग लिया। इस बैठक की शुरुआत एसएमवीडीयू-टीबीआईसीके सीईओ डॉ. संजय मोहन ने की।

मुख्य सिफारिशों में विचार-विमर्श के चरण में सहायता प्रदान करना, इनक्यूबेशन प्रक्रिया में लचीलापन बढ़ाना, स्टार्टअप पंजीकरण को सुव्यवस्थित करना और अस्थायी कार्यस्थल समझौतों की अनुमति देना शामिल था। समिति ने स्टार्टअप मेंएसएमवीडीयू-टीबीआईसी की इक्विटी रखने, स्टार्टअप सहयोग में छात्रों की सुरक्षा करने और संरचित समीक्षा प्रक्रियाओं के माध्यम से एमवीपी अनुदान संवितरण को औपचारिक बनाने पर भी विचार-विमर्श किया। इन कदमों का उद्देश्य नवाचार और स्टार्टअप विकास को बढ़ावा देने में इनक्यूबेटर की भूमिका को मजबूत करना है।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top