Haryana

सोनीपत में डेढ किलो चरस समेत तस्कर काबू

सोनीपत:मादक तस्करी मामले मेंें गिरफ्तार आरोपी

सोनीपत, 5 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सोनीपत पुलिस टीम ने मादक

पदार्थ तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

उसके पास से 1 किलो 510 ग्राम चरस बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई शनिवार को क्राइम यूनिट कुंडली

की टीम, सहायक उप निरीक्षक प्रदीप के नेतृत्व में, बरोदा रोड फाटक, गोहाना में गश्त

पर खुफिया सूचना मिली कि भरत उर्फ भरथू चरस की तस्करी में लिप्त है, रामशरणम आश्रम,

गोहाना बाइपास के रास्ते अपने घर किसान कॉलोनी की ओर जाएगा। सूचना के आधार पर पुलिस

ने अनाज मंडी के पास गोहाना बाइपास पर नाकाबंदी की। वहां एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई

दिया, जिसे पकड़कर पूछताछ की गई। उसने अपना नाम भरत उर्फ भरथू बताया।

पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पिठ्ठू बैग से पॉलिथीन में

रखी चरस बरामद हुई। चरस का कुल वजन एक किलो 510

ग्राम पाया गया। इस मामले में थाना शहर गोहाना में मुकदमा दर्ज किया गया। सहायक उप

निरीक्षक आशीष और उनकी टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। अदालत में पेश कि जहां से

उसे पुलिस रिमांड पर लिया गया है अब आरोपी से तस्करी के नेटवर्क और अन्य संलिप्त लोगों

के बारे में पूछताछ की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top