
हरिद्वार, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । कुत्ते की वफादारी के किस्से अक्सर सुने जाते हैं, किन्तु तीर्थनगरी में एक आवारा कुत्ते ने वफादारी दिखाते हुए तस्करों को भागने पर मजबूर कर दिया।
उल्लेखनीय है कि तीर्थनगरी में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक बना हुआ है। दो दिन पूर्व कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के मोहल्ला कस्साबान में एक बच्ची पर जानलेवा हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया था। किन्तु भूपतवाला स्थित रामलीला मैदान के ठीक इसके विपरीत देखने को मिला। यहां एक गली के कुत्ते ने वह काम कर दिया, जो अक्सर पालतू कुत्ते भी नहीं करते। दो दिन पूर्व देर रात भूपतवाला में कुछ गौ तस्कर एक गाय को चोरी करने के लिए आए। जैसे ही तस्करों से गाय को चोरी करने की तैयारी की उसी समय गली का एक कुत्ता उनसे भिड़ गया। तस्करों से गाय को ले जाने के लिए उसके हाथ-पांव बांध भी दिए थे। कुत्ते ने तस्करों पर अपना हमला जब तक रखा, जब तक की तस्कर उल्टे पांव भागने को मजबूर न हो गए। कुत्ते की यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
