
पूर्वी चंपारण,04 मार्च (Udaipur Kiran) ।एसएसबी जमुनिया पोस्ट के जवानों ने मंगलवार की दोपहर गुप्त सूचना के आधार पर इंडो-नेपाल बार्डर के झरौखर गांव के समीप पिलर संख्या 357/03 के पास बाइक सवार एक तस्कर को 24 लाख 71 हजार 400 नेपाली रूपये और 37 हजार 7 सौ भारतीय रुपये व मोबाइल फोन के साथ हिरासत में लिया है।
पकड़े बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 05AL 6632 है।गिरफ्तार तस्कर की पहचान घोड़ासहन थाना क्षेत्र के चाट मोहल्ला निवासी अवनीश कुमार पिता दीनानाथ प्रसाद के रूप में हुई है।एसएसबी ने आवश्यक पूछताछ के बाद गिरफ्तार तस्कर को झरोखर थाना पुलिस को अग्रतर कारवाई के लिए सौपा है।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
