CRIME

दो हजार का इनामी तस्कर गिरफ्तार , 1.5 किलो अफीम बरामद

jodhpur

जोधपुर, 07 जनवरी (Udaipur Kiran) । जोधपुर ग्रामीण की विशेष टीम ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए 1.570 ग्राम अफीम के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी पिछले लंबे समय से फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी पर दो हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। फिलहाल मामला दर्ज कर पुलिस अब उनसे अवैध मादक पदार्थ खरीद फरोख्त के संबंध में पूछताछ कर रही है।

ग्रामीण एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि जिला विशेष टीम और बालेसर व शेरगढ़ थाने की पुलिस ने मिलकर कार्रवाई करते हुए आरोपी राजपूतों की ढाणी सोइंतरा निवासी मुकनसिंह पुत्र शैतान सिंह को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 1.576 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद किया गया। मामले की जांच चामू थाना अधिकारी ओमप्रकाश कर रहे हैं। आरोपी पर बालोतरा पुलिस ने गत दो फरवरी 2024 को समदड़ी थाने में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के मामले में दो हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था। आरोपी के खिलाफ दो थानों में एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज हैं। पुलिस कार्रवाई में जिला विशेष टीम के प्रभारी अमानाराम, चिमनाराम, भवानी चौधरी, पप्पू राम, मोहन राम, हरसुखराम, मदनलाल मीणा और बालेसर थाना अधिकारी नरपत दान, भरत, हेमंत और शंकर लाल शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top