पलवल, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पलवल में एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से दो लाख कीमत की 14 शराब की पेटियां मिली हैं। ये कार्रवाई डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर बामनीखेड़ा फ्लाईओवर के पास नाकाबंदी कर की। डिटेक्टिव स्टाफ प्रभारी हनीश खान ने शुक्रवार को बताया कि उनकी टीम हवलदार छोटू राम के नेतृत्व में हाईवे पर गश्त कर रही थी। उसी दौरान सूचना मिली कि एक स्विफ्ट डिजायर में ड्राइवर अवैध शराब भरकर ले जा रहा है। जिसे ड्राइवर फरीदाबाद से पलवल-होडल से होता हुआ भोपाल की तरफ लेकर जाएगा। टीम ने तुरंत बामनीखेड़ा फ्लाईओवर के पास नाकेबंदी शुरू कर दी।
इसी दौरान उक्त गाड़ी वहां पहुंची तो उसे रुकने का इशारा किया तो चालक नाके से पहले ही गाड़ी को रोककर भागने लगा। लेकिन पुलिस कर्मियों ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। गाड़ी चालक से नाम पता पूछा तो उसने भोपाल (एमपी) के काना कुंज निवासी थॉमस वर्गिस बताया। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें 14 पेटी (168 बोतल) अंग्रेजी शराब मिली।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग