CRIME

कोडीन ड्रग्स की तस्करी में सांचौर पुलिस का वांछित 50 हजार का ईनामी तस्कर गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ जिले की मंगलवाड़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया ईनामी तस्कर।

चित्तौड़गढ़, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले की मंगलवाड थाना पुलिस ने ड्रग्स तस्करी में वांछित चल रहे 50 हजार रूपए के ईनामी तस्कर सुरेश विश्नोई को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सांचौर जिला पुलिस ने 23 मई को 6 किलो 870 ग्राम अवैध कोडिन ड्रग्स पकड़ी थी। आरोपित को नाकाबंदी के दौरान एक बस की जांच के दौरान इसे मंगलवाड से गिरफ्तार किया है। आरोपित की गिरफ्तारी पर पाली रेंज आईजी ने 50 हजार रुपए के ईनाम की घोषणा की हुई थी।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि मंगलवाड थानाधिकारी रामसिंह के सुपरविजन में टीम नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान पार्श्वनाथ बस की जांच के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति मिला, जिसने संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। इसने पहले तो स्वयं को बाडमेर निवासी बताया। पुलिस ने और आगे पूछताछ की तो इसने पुलिस जाब्ता को चकमा देकर भागने का प्रयास किया। इसको बड़ी मुश्किल से पकड़ा एवं गहन पूछताछ की। इसमें यह सांचौर के थाना काठोल निवासी सुरेश पुत्र हरिराम विश्नोई निकला। मौके पर आम शांति भंग करने के कारण इसे धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया। मंगलवाड पुलिस ने सुरेश विश्नोई के बारे में थानाधिकारी थाना सांचौर से संपर्क किया। इसमें सामने आया कि सुरेश विश्नोई के विरूद्ध थाना सांचौर पर 04 प्रकरण एनडीपीएस एक्ट के दर्ज हो 02 प्रकरण में वांछित चल रहा है। आरोपित सुरेश पुत्र हरिराम विश्नोई की तलाश व गिरफ्तारी के लिए पुलिस महानिरिक्षक रेंज पाली ने 50 हजार रुपए के ईनाम की घोषणा की है। आरोपित सुरेश के मकान से 23 मई को थानाधिकारी हुकमाराम ने मुखबीर की सूचना पर दबिश देकर 6 किलो 870 ग्राम कोडिन ड्रग्स बरामद की थी। तभी से सुरेश मौके से फरार हो गया। उक्त अपराधी के लिए सांचौर व करडा पुलिस काफी समय से प्रयासरत थी। यह बदमाश प्रवृत्ति का होकर उक्त प्रकरण की घटना के बाद से अपने ठिकाने बदलता रहा था।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top