CRIME

अवैध असलहों की तस्करी करने वाला तस्कर गिरफ्तार, 19 तमंचे बरामद

कन्नौज: पुलिस ने दबोचा तमंचा सप्लायर, 19 कट्टे और 8 कारतूस मिले

कन्नौज, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । पुलिस ने मंगलवार को अवैध असलहा तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से मिले दो बैग से 19 कट्टे और आठ कारतूस जब्त किये गए। उन असलहों को बेचकर अपनी जीविका चलाता है। अभियुक्त ने तमंचा बनाने वाले का नाम और पता भी बताया है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए एसपी बिनोद कुमार ने बताया कि एसओजी प्रभारी कमल भाटी और सर्विलांस प्रभारी त्रदीप सिंह पुलिस टीमों के साथ छिबरामऊ कोतवाल अजय अवस्थी मंगलवार की शाम को संदिग्धों की तलाश में जीटी रोड पर अभियान चला रहे थे। इसी दौरान उन्हें एक होटल के पास दो बैग के साथ के बाइक सवार युवक आता हुआ दिखाई दिया।

पुलिस टीमों को देखकर वह भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने घेरकर उसे पकड़ लिया। उसके पास से मिले दोनों बैग में 315 बोर के 19 तमंचे आठ जिंदा कारतूस एवं नकदी भी बरामद की हैं।

एसपी ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त लालाराम उर्फ पिंटू एटा जिले के फतेहपुर गांव का रहने वाला है। वहीं, वो परौली गांव निवासी सुनील शाक्य से कम दाम में तमंचा लेकर कासगंज, फर्रुखाबाद, एटा और कन्नौज आदि जिलों में अच्छे दामों पर बेचता था। पहले भी वो दो बार अवैध असलहों के साथ पकड़ा जा चुका है।

(Udaipur Kiran) झा

Most Popular

To Top