Bihar

चोरी की बाइक पर सवार तस्कर 27 बोतल के साथ गिरफ्तार

अररिया फोटो:गिरफ्तार तस्कर के साथ फारबिसगंज थाना पुलिस

अररिया,19 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।

फारबिसगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर फारबिसगंज-जोगबनी रोड में छापेमारी कर बाइक पर सवार तस्कर को 27 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार तस्कर बथनाहा थाना क्षेत्र के जिमराही सोनापुर वार्ड संख्या दो का रहने वाला 24 वर्षीय सूरज कुमार खतवे पिता डोमी खतवे है।तस्कर हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल पर शराब ढोकर ले जा रहा था।वह बाइक भी चोरी का निकला।पुलिस ने इसके पास से 20 बोतल विदेशी शराब और 7 केन बियर बरामद किया।कड़ी पूछताछ के बाद गिरफ्तार तस्कर को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

जानकारी देते हुए फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक राजा बाबू पासवान,अमरेंद्र कुमार सिंह,अवधेश कुमार एवं सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top