Bihar

गांजा तस्करी में पकड़ाया तस्कर मनीष पुलिस को चकमा देकर कोर्ट परिसर से हुआ फरार

अररिया फोटो:फरार मनीष कुमार

अररिया, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले में फुलकाहा थाना क्षेत्र के भंगही के समीप रविवार को स्विफ्ट कार में 103 किलो तस्करी के गांजे के साथ पकड़ाए दो तस्करों में से एक तस्कर कोर्ट में पेशगी के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

फरार हुआ तस्कर नरपतगंज थाना क्षेत्र के खैराचंदा निवासी मनीष कुमार पिता -दीपक दरवे है।कोर्ट में पेशगी के दौरान मनीष कुमार हथकड़ी से अपना हाथ छुड़ाते हुए पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।फरार होने के बाद तस्कर को लेकर कोर्ट गए फुलकाहा अपर थानाध्यक्ष गुलशन कुमार और चौकीदार ने काफी खोजबीन की,लेकिन कहीं भी फरार हुए तस्कर का पता नहीं चल पाया। इस बात की पुष्टि फुलकाहा थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने भी की है।

मामले को लेकर फुलकाहा थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि रविवार को एसएसबी एवं फुलकाहा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 103 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार दोनों तस्करों को अररिया सिविल कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाया गया था,जहां मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत कर दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाना था। इसी कड़ी में मनीष कुमार अपने हाथ से हथकड़ी छुड़ाकर चौकीदार और पुलिस को चकमा देकर न्यायालय से भाग निकला।

उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी बढ़िया अधिकारियों को दे दी गई है जल्दी छापेमारी कर फरार हुए तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।वहीं एक अन्य गिरफ्तार तस्कर नरपतगंज थाना क्षेत्र के पोसदाहा वार्ड संख्या आठ निवासी गौरव कुमार पिता सत्यनारायण यादव को जेल भेज दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top