CRIME

तस्कर झोले में रखकर बिहार में सप्लाई कर रहे शराब, एक गिरफ्तार

फोटो

देवरिया, 05 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बिहार राज्य में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध है। इसके बावजूद विभिन्न माध्यमों से बिहार में शराब की तस्करी हो रही है। इसका खुलासा शनिवार को उस वक्त हुआ जब सदर रेलवे और भटनी रेलवे स्टेशन से बिहार ले जायी जा रही शराब के साथ जीआरपी और आरपीएफ ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जाे शराब की तस्करी में लिप्त है।

सदर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक के पूर्वी छोर की ओर जीआरपी ने गश्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। तलाशी के दौरान व्यक्ति के पास मौजूद झोले में देशी शराब की 30 ट्रेटा पैक बरामद हुई। पूछताछ में युवक ने अपना नाम मो. सहाबुद्दीन बताया। उसने शराब को खरीदने के बाद झोले में रखकर बिहार राज्य में महंगे दाम पर बेचने की बात स्वीकारी है।

वहीं, दूसरी ओर चेकिंग के दौरान आरपीएफ भटनी ने प्लेटफार्म चार और पांच पर ओवर ब्रिज के ठीक नीचे दो पिट्ठू बैग बरामद किए। बैग में 12 रॉयल चैलेंज व्हिस्की प्रत्येक 750 एमएल, 12 मैजिक मोमेंट वोडका प्रत्येक 750 एमएल, 04 किंगफिशर व दो बडवाइजर बियर केन बरामद हुई है। आशंका लगायी जा रही है कि यह भी शराब बिहार सप्लाई होनी थी, लेकिन स्टेशन पर चौकसी के चलते तस्कर शराब से भरे बैग काे यहीं छोड़कर भाग गये होंगे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बैग रखने वाले तस्करों की तलाश में जुट गई।

(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक

Most Popular

To Top