CRIME

पुलिस मुठभेड़ में गाे तस्कर घायल, गिरफ्तार

फतेहपुर, 07 फरवरी (Udaipur Kiran) । जिले में जहानाबाद और बकेवर पुलिस ने शुक्रवार को मुठभेड़ में एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। अभिरक्षा में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने पत्रकारों को बताया कि बिन्दकी क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में थाना जहानाबाद व थाना बकेवर की संयुक्त टीम ताज होटल कस्बा जहानाबाद के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। सूचना मिली कि एक व्यक्ति पुराने रिंद नदी पुल से करीब सौ मीटर पहले तेजा नगर के पास गौकशी करने की फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने घटना स्थल तेजा नगर के जगंलों में पहुंचकर देखा कि एक बछडा बंधा हुआ है। उसे एक व्यक्ति काटने जा रहा था। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर बदमाश को आत्म समर्पण के लिए कहा तो अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायर झोक दिया।

आत्मरक्षार्थ पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त काजी टोला निवासी शहाबुद्दीन के दाएं पैर में गोली लगी है। घायल होने पर उसे पुलिस ने हिरासत में लेकर इलाज के लिए सीएचसी जहानाबाद भेज दिया।

एसपी ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म का गौवध अपराधी है। उसके खिलाफ 21 आपराधिक मुकदमें जहानाबाद व चांदपुर थाने में दर्ज हैं। पुलिस अभियुक्त पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई कर रही है।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top