West Bengal

बीएसएफ की फायरिंग में तस्कर घायल

बीएसएफ की फायरिंग में तस्कर घायल

बशीरहाट, 09 मार्च (Udaipur Kiran) । उत्तर 24 परगना जिला अंतर्गत स्वरूपनगर की सीमा से लगे गोविंदपुर गांव में बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर एक तस्कर को निशाना बनाकर गोलीबारी की जिसमें शहाबुद्दीन बिश्वास नामक तस्कर आंख में गोली लगने से घायल हो गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, वह अस्पताल में इलाजरत है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

बीएसएफ सूत्रों के अनुसार, तस्कर रविवार सुबह गोविंदपुर कलंजी सीमा से तस्करी करने की कोशिश कर रहा था। उसकी हरकतें देखकर बीएसएफ की 143वीं बटालियन के जवानों को शक हुआ। पहले तस्कर को सीमा रक्षक बल के पास खड़ा रहने को कहा गया लेकिन, उसने अनदेखा करते हुए भागने की कोशिश की। इस पर ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ के एक जवान ने फायरिंग कर दी। गोली सीधे शहाबुद्दीन की आंख में लगी और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। उसे स्वरूपनगर के शारदाफुल ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत बिगड़ने पर उसे बशीरहाट सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / गंगा

Most Popular

To Top