CRIME

14 हजार420 बोतल शराब के साथ पंजाब का तस्कर गिरफ्तार

बरामद शराब

नवादा, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी रवि प्रकाश के निर्देश के आलोक में शनिवार को उत्पाद विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की तस्करी के प्रयास को विफल किया गया। यह कार्रवाई रजौली समेकित चेक पोस्ट पर गुप्त सूचना के आधार पर की गई।

ट्रक संख्या: JH09M1878) की तलाशी के दौरान मकई और भूसे की बोरियों के नीचे छिपाकर रखी गई विदेशी शराब के कार्टून पाए गए। तलाशी प्रक्रिया के दौरान ट्रक चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद उत्पाद विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। 3481.2 लीटर शराब बरामद किए गए,जो 14,420 बोतलों में भर था। अधिकारियों ने बताया कि मैकडॉवेल नंबर 1 व्हिस्की, 375 एमएल (190 कार्टून, प्रत्येक में 24 बोतल) = 1710 लीटर। मैकडॉवेल नंबर 1 व्हिस्की, 180 एमएल (205 कार्टून, प्रत्येक में 48 बोतल) = 1771.2 लीटर बरामद किए गए। सुखवीर सिंह नामक शराब तस्कर गिरफ्तार किया गया। जो पंजाब के पटियाला जिले के रहने वाला गुरु शरण सिंह का पुत्र बताया जाता है।

अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि शराब चौपारण, हजारीबाग, झारखंड से मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी। उसने बताया कि यह काम सुमनदीप नामक व्यक्ति के निर्देश पर किया जा रहा था। अभियुक्त को नया मोबाइल और सिम नंबर देकर भेजा गया था, जबकि उसका मूल मोबाइल उससे ले लिया गया था।

इस सफल अभियान में 3481.2 लीटर अवैध विदेशी शराब को जब्त किया गया और आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई से अवैध शराब तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने में सफलता मिली है। जिला प्रशासन इस प्रकार की अवैध गतिविधियों के विरुद्ध सख्त कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।

वाहन जांच दल का नेतृत्व बब्लू कुमार अवर निरीक्षक मद्य निषेध ने किया और जांच में सक्रिय सहयोग सहायक अवर निरीक्षक मद्य निषेध सौरभ कुमार, राकेश कुमार और अंकित कुमार ने किया।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top