Bihar

बेतिया में मवेशी लदे वाहन के साथ तस्कर गिरफ्तार

बेतिया, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस ने वाहन जांच के दौरान आधा दर्जन मवेशी लदे पीकप गाड़ी के साथ मवेशी तस्कर को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष राहुल सिंह ने बताया कि शनिवार देर रात्री वाहन जांच के दौरान सुगौली के फेकू आलम को तस्करी को ले जा रहे पीकप गाड़ी से आधा दर्जन मवेशी के साथ गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार पशु तस्कर को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।

पशु को सरकारी ढाठ भेजा गया है।वाहन जांच के दौरान जब तेज रफ्तार से आ रही पिकअप वाहन को रूकने का ईशारा किया गया तो वह वाहन मोड़कर कर भागने का प्रयास किया गया।जिसपर पीछा करने पर चालक गाड़ी को खड़ाकर गन्ना के खेत मे भाग गया।वही तस्कर को पुलिस के जवानों ने दौड़कर पकड लिया।पशु लदे वाहन को जप्त कर व पशु तस्कर को गिरफ्तार कर थाना लाया गया।जहां से गिरफ्तार पशु तस्कर को न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक

Most Popular

To Top