Bihar

एक सौ नौ किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार  

बरामद गांजा के साथ जवान

-बरामद गांजा की कीमत 22 लाख आंकी गईपूर्वी चंपारण,03 जनवरी (Udaipur Kiran) ।एसएसबी के जवान व आदापुर थाना पुलिस ने संयुक्त कारवाई करते हुए करीब 109 किलो मादक पदार्थ(गांजा) बरामद किया है।मिली जानकारी के अनुसार उक्त कारवाई सैनिक रोड़ स्थित लरहा टोला के पास हुई है।इस दौरान एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।बरामद गांजा की अनुमानित कीमत करीब बाइस लाख रुपए आंकी गयी है। तस्कर नेपाल से गांजा लाकर भारतीय परिक्षेत्र में बेचने वाले थे, जिसे एसएसबी व पुलिस के जवानो रंगे हाथ पकड़ लिया।पकडे गए गांजा तस्कर की पहचान संग्राम पुर थाना क्षेत्र के प्रमोद महतो के रूप में हुई है।छापेमारी टीम में एसएसबी निरिक्षक राजकुमार शील, थाना प्रभारी धर्मवीर कुमार चौधरी, कन्हैया सिंह, नूतन कुमारी, चौकीदार समेत आदापुर थाना पुलिस बल के साथ एसएसबी के जवान शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top