Assam

भारी मात्रा में याबा टैबलेट्स के साथ तस्कर गिरफ्तार

असमः अमीनगांव में तस्कर के पास से बरामद याबा टैबलेट्स की जांच करती पुलिस

कामरूप, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) असम की टीम ने बुधवार को कामरूप (ग्रामीण) जिले के अमीनगांव इलाके से भारी मात्रा में प्रतिबंधित याबा टैबलेट्स के साथ एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है।

सूत्रों ने बताया है कि एसटीएफ असम को सूचना मिली थी कि मुस्तफा रहमान नाम का एक व्यक्ति आज सुबह मणिपुर से मादक पदार्थ लेकर आया है और उसे निचले असम के जिले में ले जाएगा। यह भी बताया गया कि आरोपित गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार बस बदल रहा है। पुख्ता सूचना के आधार पर, आज सुबह आरोपित को अमीनगांव के पास से पकड़ा और उसके कंधे पर रखे बैग से 20 हजार याबा टैबलेट बरामद किए। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में उन्हें जब्त कर लिया गया और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।

————-

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top