Assam

गुवाहाटी में भारी मात्रा में हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार 

गुवाहाटी में हेरोइन के साथ गिरफ्तार तस्कर की तस्वीर।
गुवाहाटी में हेरोइन के साथ गिरफ्तार तस्कर की तस्वीर।

गुवाहाटी, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । असम पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक अभियान चलाकर भारी मात्रा में हेरोइन के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया।

एसटीएफ में मंगलवार को बताया कि एक इनपुट के आधार पर, सोमवार की देर शाम एसटीएफ द्वारा लताशिल थाना क्षेत्र के केके रोड, नवग्रह हिल्स स्थित विजय सिंह के किराए के घर पर छापा मारा गया और एक कुख्यात ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया गया।

उसके पास से संदिग्ध हेरोइन वाले 16 साबुनदानी, जिनका कुल वजन 214.81 ग्राम (साबुन के डिब्बे के बिना), नकद 1,06,700 रुपये तथा एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सोना मियां (40, बंगाईगांव) के रूप में हुई है। आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top