Assam

हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

बरामद हिरोइन
ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

गुवाहाटी, 01 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी के गोरचुक थाना क्षेत्र में स्पेशल टास्क फोर्स, असम (एसटीएफ) की टीम ने अभियान चलाकर भारी मात्रा में प्रतिबंधित हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया।

एसटीएफ ने रविवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गोरचुक थाना क्षेत्र के पश्चिम बोरागांव में चलाए गए एक अभियान के दौरान दो साबुनदानी में छुपाकर रखे गए 23.43 ग्राम हेरोइन, एक मोबाइल फोन, नगद एक सौ रुपये के अलावा अन्य आपत्तिजनक सामग्री के साथ इलियास अहमद (22) को गिरफ्तार किया गया।

इलियास बरपेटा का रहने वाला है। घटना के संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी

Most Popular

To Top