नई दिल्ली, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दक्षिण पश्चिम जिले के एंटी स्नैचिंग सेल और सरोजिनी नगर थाना की पुलिस टीम ने गांजा तस्करी के मामले में नदीम नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 990 ग्राम फाइन क्वालिटी का गांजा बरामद किया गया है। वह लक्ष्मीबाई नगर इलाके का रहने वाला है।
जांच पड़ताल में पता चला है कि यह पहले भी इस तरह के मामलों में शामिल रहा है।
दक्षिण पश्चिम जिले के
डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि नदीम के बारे में पुलिस टीम को एक गुप्त सूचना मिली थी। उसी आधार पर सफदरजंग एनक्लेव के एसीपी रणवीर सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर हरि सिंह, सब इंस्पेक्टर मांगीलाल, हेड कांस्टेबल अजय, मनोज, भगत, अनिल कुमार, नरेंद्र और कांस्टेबल बबलू यादव की टीम ने पिलंजी गांव में नदीम को धर दबोचा। इसके पास से बैग मिला, जिसमें गांजा रखा हुआ था। आगे की पूछताछ में पता चला कि बाहर से गांजा लाकर वह आसपास के इलाकों में बेचता है। वह लक्ष्मीबाई नगर के अर्जुन दास कैंप की झुग्गी बस्ती में रहता है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी