गुवाहाटी, 02 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी की दिसपुर थाना क्षेत्र इलाके में स्पेशल टास्क फोर्स असम (एसटीएफ) की टीम ने एक अभियान चलाकर भारी मात्रा में नकली भारतीय मुद्रा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। एसटीएफ ने सोमवार को बताया कि दिसपुर थाना क्षेत्र के खानापाड़ा इलाके में स्थित रिसर्च गेट के पास चलाए गए इस अभियान के दौरान पांच सौ रुपये के 2,99,500 रूपये नकली भारत मुद्रा के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपित की पहचान राजीव रांग्पी (33) के रूप में की गई है। जो पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिला का रहने वाला है। गिरफ्तार आरोपित के पास से पुलिस ने नकली नोट के अलावा एक मोबाइल फोन जब्त किया है। गुवाहाटी के गीता नगर इलाके में रहकर राजीव नकली नोट का अवैध कारोबार चल रहा था। गिरफ्तार आरोपित के पास से जब्त की गई नकली नोट एसटीएफ ने दिसपुर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी