CRIME

गौरीपुर में ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार

गौरीपुर में ड्रग्स के साथ गिरफ्तार तस्कर की तस्वीर।

धुबड़ी (असम), 24 मई (Udaipur Kiran) । धुबड़ी जिले के गौरीपुर में ड्रग्स के साथ एक तस्करी के आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि गौरीपुर थाना क्षेत्र के तहत गरैमारी के चांदेर गांव (प्रथम खंड) में धुबड़ी पुलिस ने प्रतिबंधित ड्रग्स के खिलाफ अभियान चलाया।

इस अभियान के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में दो साबुनदानी में रखे ड्रग्स, 155 खाली ड्रग्स कंटेनर और 94,510 रुपये नगद जब्त किए। इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक अन्य फरार होने में सफल रहा।

गिरफ्तार आरोपित की पहचान गरैमारी के चांदेर गांव प्रथम खंड निवासी अबू रोशन हुसैन सरकार के रूप में हुई है। मामले की जांच पुलिस द्वारा जारी है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top