-1500 ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड टेबलेट बरामद
हरिद्वार, 4 जनवरी (Udaipur Kiran) । सिडकुल थाना पुलिस ने नशे की दवा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से भारी मात्रा में अवैध नशे की दवा बरामद की है।
जानकारी के मुताबिक जनपद पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं। इसी क्रम में चेकिंग के दौरान सिडकुल थाना पुलिस ने दवा चौक के पास से एक आरोपित साकिर निवासी रोशनाबाद मस्जिद के पास थाना सिडकुल हरिद्वार को 1500 टैबलेट ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला