CRIME

अररिया में 75 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, इंडियन-नेपाली करेंसी के साथ बाइक भी जब्त

अररिया में 75 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, इंडियन-नेपाली करेंसी के साथ बाइक भी जब्त

फारबिसगंज/अररिया , 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।अररिया के सिकटी में आज पुलिस और एसएसबी 52वीं वाहिनी की संयुक्त कार्रवाई में एक तस्कर को 75 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

यह कार्रवाई भारत-नेपाल सीमा के पिलर स0156 से करीब 400 मीटर अंदर भारतीय क्षेत्र में की गई। गिरफ्तार तस्कर की पहचान दीपक कुमार बसाक गोपाल के रूप में हुई है, जो सिकटी थाना क्षेत्र के कचना वार्ड संख्या एक का निवासी है। उसके पास से 75 ग्राम स्मैक, एक मोबाइल फोन, 67,000 नेपाली रुपये और 80 भारतीय नोट बरामद किए गए, जिनमें 54 नोट 1,000 रुपये के और 26 नोट 500 रुपये के थे।

बताया जा रहा है की गुप्त सूचना पर आधारित इस कार्रवाई में तस्करी में प्रयुक्त बाइक भी जब्त की गई है। वही, जब्त मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब दो लाख रुपये बताई जा रही है। वही, एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट संदीप आर्य के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई, जिसमें टीम ने बजरंगबली मंदिर के पास सघन वाहन जांच शुरू की थी। इस दौरान बाइक पर सवार दीपक नेपाल की ओर भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन एसएसबी जवानों ने उसे तुरंत पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसकी पैंट के बेल्ट में काली पोटली में छिपा 75 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कांड संख्या 150/24 दर्ज की गई है और पुलिस गिरफ्तार तस्कर से गहन पूछताछ कर रही है.

—————

(Udaipur Kiran) / Prince Kumar

Most Popular

To Top