नगांव (असम), 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नगांव जिले के कामपुर घिलानी में पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाते हुए छह किलोग्राम गांजा बरामद किया। इस दौरान एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि यह गांजा एक व्यक्ति के घर से बरामद किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान घिलानी कंदापारा के अब्दुल सत्तार के रूप में हुई है।
सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार व्यक्ति लंबे समय से गांजे का अवैध व्यापार कर रहा था।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश