Bihar

34 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार,बाइक जब्त

अररिया फोटो:गिरफ्तार तस्कर के साथ बसमतिया थाना पुलिस

अररिया,09 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।

जिले के बसमतिया थाना पुलिस ने सोमवार की सुबह बाइक से नेपाल से तस्करी कर ला रहे 34 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर सुपौल जिला के वीरपुर थाना क्षेत्र परमानंदपुर पंचायत के शंकरपुर वार्ड संख्या 13 का रहने वाला 32 वर्षीय मो.सज्जाद पिता जहीरूद्दीन है।

पुलिस ने तस्कर के पास से हीरो सुपर स्पलेंडर मोटरसाइकिल संख्या बीआर 50 ई 8559 है।गिरफ्तार तस्कर शराब की बोतलों को अपने शरीर और कपड़े में छिपाकर बाइक से नेपाल से ला रहा था।गिरफ्तार तस्कर सज्जाद के खिलाफ वीरपुर थाना में एनडीपीएस एवं मद्य निषेध को लेकर कुल चार आपराधिक मामले दर्ज हैं।जानकारी थानाध्यक्ष अमर कुमार ने दी।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top