CRIME

एक लाख की 1.6 किग्रा चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, इलेक्ट्रिशियन की आड़ में करता था ड्रग सप्लाई

पुलिस गिरफ्त में आराेपित।

देहरादून, 04 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने बुधवार की शाम नशे के खिलाफ एक और सफलता हासिल की है। रायपुर क्षेत्र में ड्रग सप्लाई नेटवर्क चलाने वाले मुख्य तस्कर को थाना राजपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के पास से एक किलो 16 ग्राम चरस बरामद की गई है, जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये आंकी गई है।

गिरफ्तार तस्कर जसवीर सिंह पुत्र तिलक सिंह निवासी लोअर तुनवाला थाना रायपुर देहरादून पेशे से इलेक्ट्रिशियन है और इस काम की आड़ में वह ड्रग सप्लाई करता था। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वह चरस को उत्तरकाशी के मोरी क्षेत्र से खरीदकर देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाई करता था।

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ अभियान के तहत टीम को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि देहरादून में बड़ी मात्रा में ड्रग्स की सप्लाई की जा रही है। इस पर कार्रवाई करते हुए एएनटीएफ ने अभियुक्त को चिन्हित कर एक विशेष ऑपरेशन चलाया। एएनटीएफ ने बुधवार की शाम कैनाल रोड इंद्र बाब मार्ग से जसवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने स्वीकार किया कि वह यह चरस प्रेम लाल और उसकी पत्नी निवासी मोरी उत्तरकाशी से लाता था। साथ ही पुलिस ने एक किलो 16 ग्राम चरस बरामद किया है। एसटीएफ की टीम अब स्थानीय पैडलरों और प्रेम लाल के नेटवर्क के खिलाफ कार्यवाही की तैयारी कर रही है।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top