HEADLINES

एसएमएस और सेटेलाइट अस्पताल के हालातों पर लिया प्रसंज्ञान

हिरासत में मौत पर आयोग ने लिया प्रसंज्ञान

जयपुर, 2 मई (Udaipur Kiran) । राज्य मानवाधिकार आयोग ने प्रदेश के सबसे बडे अस्पताल एसएमएस हॉस्पिटल की छत का प्लास्टर गिरने और मोती डूंगरी सैटेलाइट अस्पताल में संसाधनों के अभाव पर स्वप्रेरणा से प्रसंज्ञान लिया है। इसके साथ ही आयोग ने एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक और जिला कलेक्टर से दोनों अस्पतालों की व्यवस्था दुरुस्त कर रोगियों की सुरक्षा व सुचारू इलाज सुनिश्चित कर मामले की प्रगति रिपोर्ट पेश करने को कहा है। आयोग ने यह आदेश इस संबंध में प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट्स पर दिए।

आयोग अध्यक्ष जस्टिस जीआर मूलचंदानी ने कहा कि अस्पताल जनमानस को रोग से मुक्ति दिलाने का पवित्र स्थान है, न कि यहां आए रोगियों को जोखिम में डालने की जगह। एसएमएस अस्पताल की छत का प्लास्टर गिरने से यहां भर्ती दो मरीजों को गंभीर चोट आई और भय का माहौल पैदा हो गया। इसी तरह पूर्व में भी यहां घटनाएं हुई हैं। इसके अलावा मोती डूंगरी सैटेलाइट अस्पताल में भी बिना जनरेटर बिजली जाने पर टॉर्च की रोशनी में मरीजों का इलाज करने की खबर प्रकाशित हुई है। इस तरह की भविष्य में घटनाएं नहीं हो, इसलिए मामले में प्रसंज्ञान लेकर एसएमएस अस्पताल और जिला प्रशासन को निर्देश दिए जा रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top