Uttar Pradesh

स्मृति का पंचायत से शुरू हुआ सफर संसद तक पहुंचा

स्मृति सिंह

बलिया, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) ।

जिले की रतसर कला ग्राम पंचायत की निवर्तमान ग्राम प्रधान स्मृति सिंह के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। उन्हें संसद भवन में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की तरफ से प्रतिभाग करने का मौका मिला है।

स्मृति ने लोकसभा सचिवालय की संयुक्त निदेशक डॉ. बबीता सिंह परसैन, आईसीपीसी की निदेशक डा. सीमा कौल, पूर्व संयुक्त सचिव राज्यसभा सचिवालय प्रदीप चतुर्वेदी और रवींद्र गैरीमेला, सचिव नेता विपक्ष राज्यसभा और संसदीय प्रक्रियाओं और मामलों के विशेषज्ञों की मौजूदगी में स्मृति सिंह ने पंचायती राज व्यवस्था से संबंधित अपने अनुभवों को साझा किया।

इस दौरान उन्हें राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही को जानने और समझने का भी मौका मिला। उन्होंने बताया कि राज्यसभा और लोकसभा की नई बिल्डिंग एक तरफ उभरते और विकसित होते भारत की तस्वीर सामने रखती है तो वहीं, दूसरी ओर हमारी संस्कृति और लोकतांत्रिक शक्ति का भी अहसास कराती है। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व स्मृति सिंह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित बिहार के राज्यपाल, महाराष्ट्र व गोवा के मुख्यमंत्री तथा उत्तर प्रदेश सरकार के प्रतिष्ठित रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार सहित देश के अनेकों सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं से सम्मान मिल चुका है। साथ ही पुणे में आयोजित आठवीं भारतीय छात्र संसद व गोवा सरकार द्वारा आयोजित नेशनल पंचायत पार्लियामेन्ट, केन्द्र सरकार द्वारा चेन्नई में आयोजित इंडिया पंचायत फोरम में सभा को सम्बोधित करने का भी मौका मिल चुका है। यही नहीं, तत्कालीन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा आकशवाणी के नई दिल्ली स्टूडियो में स्मृति सिंह का साक्षात्कार कर इनके अनुभवों को रेडियो पर तथा महिला दिवस पर उत्तर प्रदेश सरकार के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर भी प्रसारित भी किया जा चुका है।

—————

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी

Most Popular

To Top