Uttar Pradesh

मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन के पहिए से निकला धुआं मचा हड़कंप

मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन के पहिए से निकला धुआं मचा हड़कंप
मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन के पहिए से निकला धुआं मचा हड़कंप ,मौके पर जुटी यात्रियों की भीड़
मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन के पहिए से निकला धुआं मचा हड़कंप , ट्रेन के पहिए के पास रखा फायर सिलेंडर

जौनपुर,11 मार्च (Udaipur Kiran) । जोधपुर से चलकर वाराणसी तक जाने वाली मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन में मंगलवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मचा गई, जब ट्रेन जौनपुर जंक्शन स्टेशन से वाराणसी की तरफ रवाना हुई की तभी जफराबाद स्थित जौनपुर जंक्शन से जौनपुर सिटी को जोड़ने वाली ट्रैक के समीप जोधपुर से वाराणसी सिटी जाने वाली 14854 मरुधर एक्सप्रेस के जनरल बोगी में धुआं निकलने लगा। जिसके कारण 8:44 बजे लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा कर रोक दिया गया। सूचना पर पहुंचे रेलवे के इंजीनियर ने ब्रेक सही किया फिर ट्रेन वाराणसी को रवाना किया है।

जौनपुर जंक्शन पर यह ट्रेन 7:50 प्लेटफार्म दो पर खड़ी होने के बाद 8:27 पर बाबतपुर वाराणसी के चलने के पश्चात जफराबाद स्टेशन से पहले जनरल कोच के पहिया जाम होने से ब्रेक शू में धुआं उठने पर गार्ड के बताने पर लोको पायलट ने गाड़ी को रोक दिया। लोको पायलट ने ठीक कर 9:02 के लगभग जफराबाद तक धीमी गति से ले जाकर ठीक होने पर आगे ले जाने की बात कही है। ट्रेन में बैठे यात्री हलाकान रहे। ट्रेन में बैठे सभी यात्री सुरक्षित हैं।

वहीं इस मामले में रेलवे पथ निरीक्षक नवीन राय ने बताया कि अक्सर दूर की ट्रेनों में ब्रेक लगाने पर ब्रेक सू जाम हो जाता है। इस कारण रगड़ से धुआं निकल जाता है। कोई खास बात नहीं है उसे सही करके ट्रेन वाराणसी की तरफ रवाना किया गया है। सभी यात्री सुरक्षित है।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top