Haryana

जींद : मिशन मुस्कान के तहत जिले में 69 बच्चो के चेहरों पर लौटी मुस्कान

रेस्कयू किए गए बच्चे। फाइल फोटो

जींद, 31 मार्च (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय बाल अधिकार सरंक्षण आयोग के निर्देश पर बाल श्रम के विरुद्ध राष्ट्रव्यापी अभियान के अंतर्गत चलाए गए मिशन मुस्कान के दौरान जींद जिले से कुल 69 बच्चों को रेस्क्यू करके उनके चेहरों पर मुस्कान लौटाई गई है।

सोमवार को जानकारी देते हुए जिला समन्वयक नरेंद्र शर्मा ने बताया कि आयोग के निर्देश पर एक मार्च से 31 मार्च तक यह राष्ट्रव्यापी अभियान हरियाणा सहित पूरे देश में चलाया गया। इस सयुंक्त अभियान के तहत एक माह के दौरान जींद शहर के साथ-साथ नरवाना, उचाना एवं सफीदों ब्लाक में भी रेड करके 64 बाल श्रमिकों एवं पांच गुमशुदा बच्चों को रेस्क्यू किया गया। रेस्क्यू किए गए पांच गुमशुदा बच्चों के परिजनों को तलाश करके उन्हें उनके सुपुर्द करके इनके मासूम चेहरों पर मुस्कान लौटाई गई। रेस्क्यू किए गए अन्य 64 बाल श्रमिकों में 43 लड़के एवं 21 लड़किया शामिल थी। इनमें 47 बच्चों को विभिन्न शहरों एवं पिंडारा में सोमवती अमावस्या मेले तथा सरदा गांव में काला पीर पर लगने वाले मेले से भिक्षाव्रती करते हुए रेस्क्यू किया गया। जबकि 17 बच्चों को विभिन्न रेहडिय़ों एवं दुकानों से बाल श्रम करते हुए रेस्क्यू किया गया। मिशन मुस्कान के दौरान रेस्क्यू किए गए कुल 69 बच्चों में 32 जींद शहर से एवं 17 बच्चे सफीदों ब्लाक से तथा 11 बच्चे उचाना से जबकि नौ बच्चे नरवाना से रेस्क्यू किए गए।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top