Uttrakhand

एसएमएयू ने भू-कानून विधेयक लाने पर जताया आभार

जिलाधिकारी को आभार पत्र

हरिद्वार, 22 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड(एसएमएयू) इंटरनेशनल इंडस्ट्री एंड ट्रेड चैंबर्स के प्रतिनिधिमंडल ने हरिद्वार जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह के माध्यम से नए भू-कानून को पारित करने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया।

प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में पारित नए भू-कानून की सराहना करते हुए इसे स्थानीय उद्योगों के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया। आभार पत्र में उल्लेख किया गया कि इस कानून के तहत हरिद्वार व ऊधम सिंह नगर जिलों को उद्योगों के विस्तार के लिए प्राथमिकता दी गई है, जिससे उद्यमियों और निवेशकों को लाभ मिलेगा। यह कानून न केवल औद्योगिक विकास को गति देगा, बल्कि पहाड़ी जिलों में भी निवेश को प्रोत्साहित करेगा।

सिडकुल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड(एसएमएयू)इंटरनेशनल इंडस्ट्री एंड ट्रेड चैंबर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. हरेंद्र कुमार गर्ग और राष्ट्रीय महासचिव विकास गोयल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि यह भू-कानून स्थानीय उद्यमियों के हितों की रक्षा करेगा और नए उद्योगों की स्थापना को सुगम बनाएगा।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रमुख पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को उनके औद्योगिक नीतियों और नए भू-कानून के लिए धन्यवाद दिया।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top