भागलपुर, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । भागलपुर को स्मार्ट सिटी घोषित किए कई वर्ष बीत गए बावजूद इसका शहर अभी तक स्मार्ट नहीं हो पाया है। भागलपुर को स्मार्ट बनाने के लिए कई योजनाएं बनाई गई। लेकिन ये योजनाएं सही तरीके से धरातल पर नहीं उतर पाई।
उल्लेखनीय है कि भागलपुर में स्मार्ट सिटी योजना के तहत लगभग एक दर्जन से अधिक जगहों पर इलेक्ट्रिक स्मार्ट टॉयलेट बनाया गया। लेकिन कुछ टॉयलेट तो अभी तक चालू नहीं हो पाया तो कुछ चंद दिनों में ही खराब हो गया है। हालांकि भागलपुर जिला ओडिएफ घोषित हो चुका है। अब स्मार्ट सिटी के अधिकारी भागलपुर किस तरह ओडिएफ प्लस हो इसकी तैयारी कर रहे हैं। लेकिन जब इलेक्ट्रिक स्मार्ट टॉयलेट ही खराब रहेगा तो स्वाभाविक है लोग खुले में शौच करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। अब देखना यह शेष इलेक्ट्रिक स्मार्ट टॉयलेट को कब चालू किया जाएगा एवं शहर कब ओडिएफ प्लस घोषित हो पाएगा।
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर