Uttrakhand

हरिद्वार के कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में बनेंगे स्मार्ट क्लास, सीडीओ ने 27 नवंबर तक मांगी रिपोर्ट

आकाशी जनपद की समीक्षा बैठक

हरिद्वार, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आकांक्षी जनपद कार्यक्रम की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में विभिन्न विभागों की प्रगति और आगामी योजनाओं की प्रगति परखी।मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) ने जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा सहगल को निर्देश दिया कि जिले के 60 आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत और अनुरक्षण कार्य के लिए विस्तृत रिपोर्ट 27 नवंबर तक प्रस्तुत की जाए। इसके साथ ही ग्रामीण निर्माण विभाग को 60 आंगनबाड़ी केंद्रों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया, ताकि विभाग व्यय का वास्तविक आकलन कर सके। बैठक के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी आरके सिंह को प्रत्येक विकास खंड में दो मॉडल उप-केन्द्र स्थापित करने के निर्देश दिए गए। इन मॉडल उप-केन्द्रों पर आने वाले खर्च का विस्तृत विवरण भी 27 नवंबर तक प्रस्तुत करने को कहा गया।शिक्षा के क्षेत्र में मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता को सभी कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास शुरू करने के निर्देश दिए गए। सीडीओ ने बताया कि स्मार्ट क्लास के लिए नीति आयोग के फंड से धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। बैठक में परियोजना निदेशक केएन तिवारी, जिला नीति आयोग की प्रतिनिधि नलिनी ध्यानी और सहायक जिला अर्थ सांख्यिकी अधिकारी सुभाष शाक्य सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top