Madhya Pradesh

नेशनल हाईवे से महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की छोटी गाड़ियों को 15-15 मिनट के अंतराल में छोड़ा गया

नेशनल हाईवे से सुबह 5 बजे महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं से भरी छोटी गाडिय़ों को 15-15 मिनट के अंतराल में छोड़ा गया

जबलपुर, 10 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । नेशनल हाईवे से सुबह करीब 5 बजे महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं से भरी छोटी गाडिय़ों को 15-15 मिनट के अंतराल में गाडिय़ों को छोड़ा गया है। इस दौरान ट्रक जैसे बड़े वाहनों को रोका गया है। देर रात करीब 7 से 8 किमी लंबा जाम लग चुका था, जिसे देखते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया गया था। जिसके बाद मिले निर्देशन पर गाडिय़ों को सुविधा अनुसार छोड़ा जा रहा है।

कटनी-जबलपुर की बॉर्डर के ग्राम धनगंवा के पास ही कल दोपहर करीब 12 बजे से गाडिय़ों को रोक लिया गया था। जिसमें हजारों गाडिय़ों में लाखों श्रद्धालु फंस गए थे। ऐसा ही कटनी-मैहर मार्ग में करीब 2 किमी लंबा जाम देखा गया है,जिसे खाली करवाने में पुलिसकर्मी लगे हुए हैं। चूंकि रीवा के चाकघाट से गाडिय़ों को पूरी तरह से रोक लगा दिया गया है। इसलिए स्थितियां अभी बिगड़ी हुई बताई जा रही है, इसके साथ ही महाकुंभ पहुंचना अभी भी मुश्किल बताया जा रहा है फिलहाल 17 घंटे बाद खुले जाम से लोगों को कुछ राहत मिल पाई है।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top