– भारतीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष सतीश अग्रवाल ने उठाया मुद्दा
– ई-कॉमर्स के बढ़ते प्रभाव से व्यापारी खो न दें रोजगार: सतीश अग्रवाल
देहरादून, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष सतीश अग्रवाल ने ऑनलाइन खरीदारी के बढ़ते चलन से स्थानीय व्यापारियों को हो रहे नुकसान पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि भारतीय व्यापार मंडल अगले माह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात करेगा और छोटे-मझोले व्यापारियों का मुद्दा उठाएगा।
हाथीवरगला कैंट रोड स्थित मंडल के मुख्यालय पर शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में भारतीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष सतीश अग्रवाल ने कहा कि ऑनलाइन खरीदारी के कारण देहरादून के हजारों व्यापारी मायूस होते जा रहे हैं। धीरे-धीरे छोटे और मझौले व्यापारी इससे प्रभावित हाे रहे हैं। उन्होंने बताया कि कई व्यापारी अपने धंधे को बदलने के बारे में सोच रहे हैं तो कुछ ने अपना व्यापार ही बंद कर दिया है। विशेष रूप से कपड़े, खिलौने, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, राशन की दुकानें, जूते-चप्पल की दुकानें और आर्टिफिशियल ज्वैलरी जैसे क्षेत्रों पर इसका सबसे अधिक असर पड़ा है।
सतीश अग्रवाल ने कहा कि छोटे और मझौले व्यापारियों के लिए यह संकट लगातार बढ़ता जा रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि ऑनलाइन व्यापार और स्थानीय व्यापारियों के बीच एक सीमा निर्धारित की जाए ताकि ई-कॉमर्स के बढ़ते प्रभाव से स्थानीय छाेटे दुकानदार व व्यापारी अपना रोजगार न खो दें। इसके लिए एक उचित नियमावली लागू करने की आवश्यकता है ताकि स्थानीय व्यवसायियों का हित सुनिश्चित किया जा सके। इस दौरान कई स्थानीय व्यापारियों ने भी अपनी चिंता जाहिर की और इस मुद्दे पर सरकार से हस्तक्षेप की अपील की।
उन्होंने बताया कि भारतीय व्यापार मंडल एक पोर्टल बनाएगा। उस पोर्टल पर छोटे-मझोले व्यापारी अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे और 48 घंटे के अंदर उनका निस्तारण किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण