Uttrakhand

राष्ट्रीय रेड़ी पटरी दिवस पर लघु व्यापारी निकालेंगे जन चेतना यात्रा

लघु व्यापार संगठन के अध्यक्ष संजय चोपड़ा बैठक लेते हुए

हरिद्वार, 04 जनवरी (Udaipur Kiran) । फुटपाथ के कारोबारी रेड़ी पटरी के लघु व्यापारी 20 जनवरी को राष्ट्रीय रेड़ी पटरी दिवस के अवसर पर विशाल जन चेतना यात्रा निकालेंगे। इससे पूर्व 19 जनवरी को स्ट्रीट वेंडर्स अपने संगठन के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन भी करेंगे।

लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अध्यक्षता में रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी 19 जनवरी को संगठन के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी आयोजित की जाएगी,जबकि 20 जनवरी को राष्ट्रीय रेड़ी पटरी दिवस के अवसर पर विशाल जन चेतना यात्रा निकालकर रेड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना, राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम, उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली को राज्य में सभी नगर निकायो में लागू करने की मांग को जन समर्थन के साथ दोहराया जाएगा। बैठक का संचालन वेंडिंग जोन की अध्यक्ष सुमन गुप्ता ने किया। बैठक में बड़ी संख्या में रेड़ी पटरी के लघु व्यापारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top