Uttrakhand

लघु व्यापारियों ने भाजपा को दिया समर्थन 

लघु व्यापारियों के नेता संजय चोपड़ा

हरिद्वार, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । रेहड़ी-पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों ने लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में हरिद्वार नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को खुले समर्थन का ऐलान किया है। इसके अलावा बड़ी संख्या में छोटे व्यापारी यहां आयोजित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के रोड शो में सम्मिलित भी हुए।

लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में रेहड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना के तहत वेंडिंग जोन, हॉकिंग जोन के रूप में पूरे उत्तराखंड राज्य में नगर निकाय के माध्यम से स्वरोजगार के अवसर देकर व्यवस्थित किया जा रहा है। ऐसे में लघु व्यापारी भाजपा के उम्मीदवारों को विजय दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top