हरिद्वार, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड लघु व्यापार संगठन ने प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में पांच सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर तुलसी चौक से नगर निगम तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। लघु व्यापारियों ने नगर आयुक्त वरुण चौधरी से मिलकर उन्हें ज्ञापन साैंपा। लघु व्यापारियों ने अब तक बनाये गए चारों वेंडिंग जोनों में बिजली, पानी, सफाई, शौचालय और सीसीटीवी की सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, हरकी पैड़ी, न्यू मेडिकल कॉलेज, न्यू सब्जी मंडी, ज्वालापुर, सार्वजनिक पार्किंगों के नजदीक लघु व्यापारियों को कारोबार के लिए जगह उपलब्ध कराने की मांग की।
उत्तराखंड लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार लघु व्यापारियों को नगर निगम प्रशासन की ओर से लाइसेंस, परिचय पत्र, विक्रय प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए जाने के साथ उचित सार्वजनिक स्थलों पर कारोबार किए जाने की अनुमति दी जाए।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला