Uttrakhand

लंबित मांगों को लेकर लघु व्यापारियों ने किया  प्रदर्शन

प्रदर्शन करते लघु व्यापारी

हरिद्वार, 09 दिसंबर (Udaipur Kiran) । लघु व्यापारियों ने हरिद्वार स्मार्ट कॉरिडोर योजना में शामिल करने व फेरी समिति की बैठक बुलाए जाने की मांग को लेकर सोमवार को हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण व नगर आयुक्त वरुण चौधरी के कार्यालय पर प्रदर्शन किया।

इस मौके पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि हरिद्वार स्मार्ट कॉरिडोर योजना में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को अलग से स्थान देकर उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम प्रशासन की ओर से यदि 15 दिसम्बर तक फेरी समिति की बैठक नहीं बुलायी गयी तो 15 दिसम्बर के बाद लघु व्यापारी देहरादून स्थित सचिवालय पर प्रदर्शन करेंगे।

जिला अध्यक्ष राजकुमार ने कहा कि एक वर्ष से नगर निगम प्रशासन की ओर से फेरी समिति की बैठक का आयोजन नहीं किया जा रहा है। जोकि उत्तराखंड शासन की नगरीय फेरी नीति नियमावली का घोर उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार कॉरिडोर योजना में नगर निगम में पंजीकृत सभी लघु व्यापारियों को शामिल किया जाए।

प्रदर्शन करने वालों में मनीष शर्मा, ओमप्रकाश भाटिया, मोहनलाल, सचिन राजपूत, जय भगवान, रणवीर सिंह, धर्मपाल कश्यप, लालचंद, विजय गुप्ता, भोला यादव, सुनील कुकरेती, फूल सिंह, चंदन रावत, वीरेंद्र कुमार, नितीश अग्रवाल, कपिल कुमार, कुंदन कश्यप, सुमित, सुबोध गुप्ता, शुभम सैनी, तस्लीम, आजम, नईम सलमानी, यामिन अकरम, पवन, मुकेश, नम्रता सरकार, पूनम माखन, रितु अग्निहोत्री, मंजू पाल, सुनीता चौहान, सीमा देवी, मधु, रेनू, पुष्पा दास आदि लघु व्यापारी प्रमुख रूप से शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top