HEADLINES

मणिपुर में 8 मार्च से सभी सड़कों पर लोगों की निर्विघ्न आवाजाही सुनिश्चित की जाएः अमित शाह

नई दिल्ली, 1 मार्च (Udaipur Kiran) । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में मणिपुर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में गृह मंत्री ने निर्देश दिया कि 8 मार्च से मणिपुर में सभी मार्गों पर जनता की स्वतंत्र आवाजाही सुनिश्चित की जाए और बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

गृह मंत्रालय के अनुसार, नॉर्थ ब्लॉक में आयोजित बैठक में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला, आसूचना ब्यूरो के निदेशक तपन कुमार डेका, आसूचना ब्यूरो के संयुक्त निदेश, मणिपुर के सुरक्षा सलाहकार, पूर्वोत्तर के सलाहकार, पूर्वोत्तर के अपर सचिव आदि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top