Uttrakhand

लघु व्यापार एसोसिएशन का नाै दिसंबर को विरोध प्रदर्शन, लंबित मांगों को लेकर नगर निगम प्रशासन का घेराव 

वेंडिंग जोन का चुनाव

हरिद्वार, 07 दिसंबर (हिं.स.)। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना और उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति के तहत विकसित किए गए वेंडिंग जोन के वार्षिक चुनाव में सुमन गुप्ता को अध्यक्ष और वीरेंद्र कुमार को महामंत्री चुना गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने लघु व्यापार संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में घोषणा की कि आगामी नाै दिसंबर को स्ट्रीट वेंडर्स की लंबित मांगों को लेकर नगर निगम प्रशासन का घेराव और विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सम्मानित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि नगर निगम प्रशासन द्वारा विकसित तीन वेंडिंग जोन के सौंदर्यकरण और आगामी कॉरिडोर योजना में इन जोनों को शामिल करने की मांग की जाएगी। इस संबंध में नाै दिसंबर को विशाल जन चेतना रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण और निगम प्रशासन का घेराव किया जाएगा। लघु व्यापार एसोसिएशन ने यह भी स्पष्ट किया कि रेडी पटरी वाले स्ट्रीट वेंडर्स की न्यायसंगत मांगों को उठाया जाएगा, ताकि उनके व्यवसाय को उचित स्थान और समर्थन मिल सके। इस विरोध प्रदर्शन के लिए संगठन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं और सभी व्यापारियों को इस जन जागरूकता आंदोलन में भाग लेने के लिए प्रेरित किया है। बैठक का संचालन जिलाध्यक्ष राजकुमार ने किया।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top