CRIME

बुर्के की आड़ में स्मैक की तस्करी, 30 लाख की स्मैक के साथ महिला गिरफ्तार 

पुलिस गिरफ्त में आरोपिता

हरिद्वार, 09 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बुर्के की आड़ में ड्रग्स की सप्लाई करने वाली एक महिला को एएनटीएफ और ज्वालापुर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। महिला के पास से करीब 30 लाख रुपये की स्मैक बरामद की गई है।

पुलिस के मुताबिक, नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह गिरफ्तारी हुई। पकड़ी गई महिला का नाम मुन्तियाज की पत्नी है, जो विकासनगर, देहरादून की निवासी है। पुलिस टीम ने भगत सिंह चौक के पास स्थित सार्वजनिक शौचालय के पास महिला को गिरफ्तार किया और उसके पास से 107 ग्राम स्मैक बरामद की।

महिला ने बरेली से स्मैक खरीद कर उसे हरिद्वार में सप्लाई करने के लिए लाया था। पुलिस अब महिला से ड्रग सप्लाई के नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटा रही है। आरोपित महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top